Monday, January 4, 2010

मुझे क्या

कहीं कोई गुर्सनागी से मर रहा है
कोई तिश्नगी से तड़प रहा है
कहीं किसी की इस्मत लुट गयी है
किसी का जहां तबाह हुआ है
कहीं मातम का आलम है
कोई हैरान परेशां है
कोई दर्द से बिलबिला रहा है
कोई बईफात ग़मों से लाईल्म हो चुका है.

गाँव के गाँव डूब गए हैं कहीं
कहीं फसलों की तरह नस्लें
मुरझा गयीं हैं
गली गली से
कत्ले आम के ख़बरों की
बू आ रही है
हर तरफ लूटमार मची है
ज़िन्दगी महफूज़ किधर है?

मुझे सुबह सुबह काम पर जाना है
कंप्यूटर के स्क्रीन पर
आँखें फोड़कर घर लौटना है
रास्ते से सब्जियां खरीदनी हैं
टेलीफोन और बिजली के बिल जमा करने हैं
देर से आने पर बीवी के ताने सुनने हैं

जब खुदा को यह सब
दिखाई नहीं देता
सुनाई नहीं देता
तो मुझे क्या?
आज पंद्रह मिनट देर से पहुंचा था
ज़रा अलार्म जल्दी लगाना.

No comments:

Post a Comment