Sunday, January 3, 2010

खुदा मेरा

मेरी तरह मेरा खुदा भी
बड़ा सनकी किस्म का है
मेरी बात कभी सुनता ही नहीं
कितनी बार कहा,
दरख्वास्त की
गुजारिश की कि कुछ करिश्मा कर
जेब नोटों से भर दे.

बहुत सारे अरमानों के बीज
जो तुने बोये थे
अब दश्त१ बन चुके हैं
मगर वह हमेशा
लैत-व- लअल२ कर जाता है
अब मुझे क्या मालूम
उसके लिए क्या लाबूद३ है
क्या नहीं.

कब तोड़ेगा सुकूत४ अपनी
कब सुनेगा मेरी सदायें?

१ जंगल, २ टाल मटोल, ३ जरूरी, ४ चुप्पी

No comments:

Post a Comment