ना किसी की आँख का नूर हूँ
ना किसी के दिल का करार हूँ
जो किसी के काम ना आ सके
मैं वो एक मुश्त- ए- गोबार हूँ.
ना तो मैं किसी का हबीब हूँ
ना तो मैं किसी का रकीब हूँ
जो बिगड़ चला गया वो नसीब हूँ
जो उजाड़ गया वो दयार हूँ
मैं कहाँ रहूँ मैं कहाँ बसूँ
ना यह मुझसे खुश ना वो मुझसे खुश
मैं ज़मीन के पीठ का बोझ हूँ
मैं फलक के दिल का गोबार हूँ
मेरा रंग रूप बिगड़ गया
मेरा यार मुझसे बिछड़ गया
जो चमन फिजा में उजाड़ गया
मैं उसी की फासले बहार हूँ
- शाह बहादुर ज़फर शाह
मंत्रमुग्धा / कविता भट्ट
2 years ago
No comments:
Post a Comment